लापता रेंजर का झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

लापता रेंजर का झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल(उत्तराखंड)- हल्द्वानी लालकुआं- तराई केंद्रीय वन प्रभाग से बीते 15 दिनों से लापता हुए रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव बुधवार को भीमताल झील में मिला है। उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम रेंजर की तलाश में जुटी।

पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें वो एक ऑटो से हल्द्वानी से भीमताल की तरफ जाते दिखाई दिए थे। पुलिस उस ऑटो की भी तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रेंजर की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

जानकारी के अनुसार, मृतक रेंजर हरिश चंद्र पांडे मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। बता दें कि मृतक रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर से लापता थे। वो उस दिनअपने घर पर मोबाइल छोड़कर अचानक कहीं लापता हो गए, जिसके बाद वन महकमा और पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी। जिसके बाद उनका शव बुधवार को मिला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Latest News

पुलिस की आंख में मिर्ची पावडर डालकर भागा था,परपा पुलिस ने भेजा जेल.

*दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर...

More Articles Like This