सुसाइड का जिक्र कर दो दिन से लापता, CSEB कर्मचारी ने लीना और रश्मी उसेण्डी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप।
छत्तीसगढ़ कोरबा
श्यामा प्रसाद मुखर्जी सीएसईबी पावर प्लांट में कार्यरत मजदूर के परिजनों ने आज सीएसईबी चौकी पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी गोपाल दास 2 दिन से लापता है और लापता होने के पूर्व आत्महत्या का जिक्र करते हुए लीना मैडम एवं रश्मि उसेण्डी मैडम के नाम से लिखित नोट घर में छोड़ने के बाद से लापता है मामले की शिकायत परिजनों के द्वारा सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मामले को लेकर लीना मैडम एवं रश्मि मैडम से पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो रश्मी मैडम से संपर्क हो पाया उन्होंने दूरभाष पर बताया कि गोपाल दास हमेशा फोन पर लगा रहता था जिसके कारण उसे कार्य करने के लिए बोला गया इससे ज्यादा जानकारी उनके वरीय अधिकारी देंगे ऐसा कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल दास महंत को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया था ऐसे में उनके कर्तव्य को लेकर आखिर क्या विपरीत परिस्थिति निर्मित हुई कि उनके मन में आत्महत्या जैसे घातक कदम का विचार उत्पन्न हो गया और बाकायदा नोट में इस बात को लिखित उल्लेख करते हुए घर से जाना पड़ा।
इस मामले को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है पुलिस के जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।