शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल सस्पेंड करने के दिए निर्देश

Must Read

शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल सस्पेंड करने के दिए निर्देश

सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बालिका की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर आवासीय विद्यालय में पहुंचे।

वहीं, मंत्री कवासी लखमा ने घटना की जांच के आदेश दिए है। एसपी ने जांच के लिए आठ सदस्यता टीम भी गठित की है। आश्रम अधीक्षक और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय का है। सुकमा एसपी ने किरण चौहाण ने आठ सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए है।

मंत्री ने पूरे मामले पर कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर इस मामले की जानकारी ली है। साथ ही इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This