Friday, November 14, 2025

Mirzapur Train Accident : चुनार रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, कालका मेल की चपेट में आए श्रद्धालु, कार्तिक पूर्णिमा यात्रा में मातम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा रेल हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु प्लेटफॉर्म बदलने के लिए जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।

History made in New York : जोहरान ममदानी बने पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर, एंड्र्यू कुओमो को दी बड़ी हार

श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर से उतरे थे

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थे। उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने पटरियां पार करने का प्रयास किया। तभी अचानक सामने से कालका मेल ट्रेन आ गई, जिससे चार श्रद्धालु मौके पर ही मौत का शिकार हो गए।

स्टेशन पर मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्टेशन पहुंचे।

 कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

 जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This