*अल्पसंख्यक समाज को न्याय मिलना चाहिए: जावेद हबीब*

Must Read

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार अल्पसंख्यांक विभाग की जानिब से मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यांक विभाग पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में मुस्लिम समाज की महत्वपूर्ण मांगों और भावनाओं को मुखरता से रखा गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापक शरद पवार, संसद रत्न फौजिया खान और राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने भी सभा को संबोधित किया।

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जावेद हबीब ने मुस्लिम समाज की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और सरकार से न्याय की मांग की। उन्होंने कहा, “अल्पसंख्यक समाज को न्याय मिलना चाहिए। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, और वे आज भी समानता और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

जावेद हबीब ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। हबीब ने अपनी बात रखते हुए सरकार से अपील की कि वह मुस्लिम समाज की भावनाओं का सम्मान करे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस योजनाएं बनाएं।

सभा में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी अल्पसंख्यकों के हक की बात की और समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। फौजिया खान ने कहा कि मुस्लिम समाज के विकास के लिए शिक्षा, रोजगार, और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना जरूरी है। सिराज मेंहदी ने भी सरकार से मुस्लिम समाज के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की अपील की और कहा कि उनके अधिकारों का सम्मान होना चाहिए।

सम्मेलन के अंत में यह निर्णय लिया गया कि एनसीपी का अल्पसंख्यांक विभाग आने वाले दिनों में समाज के मुद्दों को और अधिक प्रभावी तरीके से उठाएगा और इसके लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाएगा।

इस सम्मेलन ने अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को सरकार के समक्ष मुखरता से रखने का संदेश दिया है, जिससे समाज में उनके अधिकारों और न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This