Sunday, May 4, 2025

जादू-टोने के शक में नाबालिग की हत्या, सक्ती में पारिवारिक विवाद में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट

Must Read

कांकेर।’ छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग इलाकों में हत्या की घटना सामने आई है। कांकेर जिले के लारगांव मरकाटोला में जादू टोने के शक में नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। वहीं, दूसरी घटना सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में घटी, जहां पत्नी से मिलने आए अशोक चंद्रा की उसके साले और एक दोस्त ने डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। कांकेर घर में काम करने वाले नौकर ने जादू-टोना करने के शक में कुल्हाड़ी से हमलाकर नाबालिग लड़की को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लारगांव मरकाटोला की है। घटना 3 मई की सुबह की है। नाबालिग लड़की मीनाक्षी मरकाम के पिता ललता मरकाम अपनी पत्नी बालो बाई और बेटी टिकेश्वरी के साथ सुबह 8 बजे बैलगाड़ी से तुमड़ाबांधा खेत में गिट्टी लेने गए थे। जब वे साढ़े 10 बजे वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मीनाक्षी पूजा के कमरे के सामने खून से लथपथ पड़ी थी। घर में काम करने वाले ढेकुना निवासी मजदूर तुलसी राम निषाद खून से सनी कुल्हाड़ी लिए वहीं खड़ा था। जब ललता ने हत्या की वजह पूछा तो उसने कहा कि मीनाक्षी उस पर जादू-टोना कर रही थी, इसलिए उसने हत्या कर दी।

वहीं मीनाक्षी को लहूलुहान देखकर मां और उसकी बहन रोते हुए उसे उठाकर देखा तो उसकी सांस चल रही थी। परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के तुरंत बाद आरोपी मौका पाकर कुल्हाड़ी लेकर घर के पीछे बाड़ी की ओर भाग गया। ललता ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया और फरार हो गया। इसके बाद ललता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। ललता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच तो वहां लड़की के सिर, गाल और कान पर कुल्हाड़ी के गहरे घाव मिले। पूजा कमरे के सामने तक खून फैला हुआ था। परिजनों ने खून साफ कर कपड़े और बोरी पूजा रूम के पास रख दिए थे, जिसे पुलिस ने जांच के दौरान जब्त कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को सिदेसर चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

वहीं दूसरी घटना सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में घटी, जहां पत्नी से मिलने आए जीजा अशोक चंद्रा की उसके साले और एक दोस्त ने डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अशोक का अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था, जिससे तंग आकर पत्नी मायके चली गई थी। अशोक जब सुलह के लिए ससुराल पहुंचा, तो वहां फिर विवाद हो गया। गुस्से में आकर साले और उसके दोस्त ने अशोक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा और कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Latest News

शादी का झांसा देकर युवती से शोषण, गर्भवती होने पर किया इनकार, आरोपी की सरेआम पिटाई

छत्तीसगढ़ — प्यार और भरोसे की आड़ में एक युवती के साथ धोखा कर उसकी जिंदगी को तबाह करने...

More Articles Like This