मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रेवती रमण महाविद्यालय में कीबो एक्स.एस. कीट का किया गया उद्घाटन

Must Read

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रेवती रमण महाविद्यालय  में कीबो एक्स.एस. कीट का किया गया उद्घाटन

सूरजपुर- रेवती रमण महाविद्यालय सूरजपुर के हिन्दी शाखा में नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए स्थापित कीबो एक्स.एस. डिवाईस का आज महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा उद्घाटन किया गया है। यह डिवाइस दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए स्थापित किया गया है, ताकि दृष्टिबाधित व्यक्ति पुस्तक में अंकित शब्दों को इस डिवाइस के माध्यम से ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर अपने ज्ञान के संवर्धन कर सकें। इसके साथ ही हितग्राही किसी भी किताब को स्कैन कर उसका ट्रांसलेशन कर किसी भी भाषा में सुन सकते है और ज्ञान अर्जित कर सकतें है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, एन.आई.सी. डी.आई.ओ. श्री रोहन सिंह, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This