मंत्री कवासी लखमा ने विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Must Read

Minister Kawasi Lakhma took review meeting of development works, gave necessary guidelines

जगदलपुर। उद्योग एवं जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए, जिससे अंचल के सुदूर वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर में तेजी से परिवर्तन लाया जा सके। सोमवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने यह बात कही।

श्री लखमा ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखते हैं, तो प्राथमिकता के साथ निराकरण इसका करें। उन्होंने जिले में खाद-बीज का भण्डारण और वितरण की जानकारी ली और समय पर किसानों को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कोया कुटमा समाज और आदिवासी भवन के निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निविदाकार को परिवर्तित कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य सामाजिक भवनों के निर्माण कार्य को अगस्त माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र और उचित मूल्य की दुकानों के भवन निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि शासन द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाना चाहिए, कि अन्य व्यक्ति भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने विभागों को विभागीय लक्ष्य के आधार पर योजना बनाकर और किसानों के केसीसी निर्माण कार्य के लिए शिविर आयोजित करने को कहा। बस्तर सांसद दीपक बैज ने भड़ीसगांव में समूह द्वारा मत्स्य पालन का ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई वाहनों के संचालन के लिए आवश्यक आर्थिक व मानव संसाधन उपलब्ध करवाने की बात रखी, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में सहुलियत हो।

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने मक्का खरीदी की व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री के ऑडिट के दौरान पाई गई कमी के अनुसार वसूली का कार्य तेजी से करने पर भी जोर दिया।

समीक्षा बैठक में मिलेट मिशन के तहत कोदो-कुटकी, रागी, कोसरा की बीज की उपलब्धता तथा समर्थन मूल्य में खरीदी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना के तहत शालाओं की जा रही जीर्णोद्धार कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में तेजी लाने तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करने पर भी जोर दिया गया। गौठानों में कार्ययोजना के आधार पर किए जा रहे कार्यों और मदों का उल्लेख करते हुए जानकारी प्रदर्शित करने तथा लंपी वायरस पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

विभागीय कार्यों की समीक्षा में खरीफ 2023 हेतु बीज की मांग भण्डारण-वितरण, मिलेटस मिशन के तहत कोदो-कुटकी की खेती, किसान क्रेडिट कार्ड, बाड़ी विकास योजना, काॅफी-पाॅमआईल प्लांटटेशन, सुकर पालन, डेयरी विकास, गोधन न्याय योजना, गोठानों में पानी की उपलब्धता, मनरेगा, नरवा विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवर्ति चराई, भवनविहीन, आंगनबाड़ी और उचित मूल्य की दुकान, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कुपोषण के लिए प्रयास, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, स्कूल जतन योजना के तहत शालाओं का जीर्णोंद्धार, वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण, तेंदूपत्ता खरीदी, बेरोजगारी भत्ता, राजीव मितान क्लब, राशन कार्ड, उद्योग एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन की योजनाएं, सी-मार्ट, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, जल-जीवन मिशन, अमृत मिशन, डीएमएफटी मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति और पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था व सड़कों का विकास के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कुमार, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, सभापति कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विजय दयाराम के., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, वनमण्डलाधिकारी डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे व अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This