Tuesday, January 27, 2026

Minister Gajendra Yadav : मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले के बाहर डीएड अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

Must Read

Minister Gajendra Yadav , रायपुर। सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत डीएड अभ्यर्थियों का गुस्सा शुक्रवार सुबह फूट पड़ा। अनशन पर बैठे डीएड अभ्यर्थियों ने नया रायपुर स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन किया। अचानक हुए इस प्रदर्शन से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

UAE Indian Prisoners : UAE का बड़ा मानवीय फैसला 900 से अधिक भारतीय कैदियों को राहत

सुबह-सुबह बंगले का घेराव

जानकारी के अनुसार, डीएड अभ्यर्थी लंबे समय से सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। शुक्रवार तड़के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी नया रायपुर पहुंचे और मंत्री के बंगले के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।

पुलिस से झूमा-झटकी

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और डीएड अभ्यर्थियों के बीच झूमा-झटकी भी हुई। हालात तनावपूर्ण हो गए और कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।

महिला अभ्यर्थी भी शामिल

इस कार्रवाई में महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं, जिन्हें लेकर प्रदर्शनकारियों में और आक्रोश देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ियों में बिठाया और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर छोड़ दिया। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी और बढ़ गई।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। अधिकारी बोले कि बिना अनुमति के मंत्री आवास का घेराव किया जा रहा था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। इसलिए अभ्यर्थियों को वहां से हटाया गया।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This