छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती और प्रमोशन को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी, जाने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर क्‍या कहा…

Must Read

Minister Brijmohan Aggarwal gave big information regarding recruitment and promotion of teachers in Chhattisgarh.

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती और प्रमोशन को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट (एक्‍स) किया है। अग्रवाल ने लिखा है- छत्तीसगढ़ विधानसभा में मेरी घोषणा के अनुसार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 हजार शिक्षकों का प्रमोशन का प्रॉसेज भी प्रारंभ हो चुका है। ग्रेडेशन की प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है। विधानसभा में शिक्षकों का प्रमोशन छह महीने में कंप्लीट करने का ऐलान किया था। घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्परता दिखाते हुए प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया है। शिक्षकों का तीन साल से ग्रेडेशन लिस्ट जारी नहीं हुआ था और बिना ग्रेडेशन लिस्ट जारी हुए, प्रमोशन नही हो सकता था।

बहरहाल, स्कूल शिक्षा विभाग युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती में एक अहम फैसला लेने जा रहा है। सरकार अब छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई करने वालों के लिए नौकरी का द्वार खोलने जा रही है। छत्तीसगढ़ में एमए किए लोगों को भी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने की पात्रता रहेगी। इस समय पं0 सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में एमए छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई होती है। इससे फायदा यह होगा कि बाकी कालेजों और विश्वविद्यालयों में अब छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई होने लगेगी। इसके साथ शिक्षक स्तर तक अभी कामर्स के विद्यार्थियों के मौका नही मिलता था।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This