Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर प्रशासन का बुलडोजर दूसरे दिन भी कार्रवाई कर रहा है। बुधवार सुबह 10 बजे SDM राजेंद्र बहादुर के नेतृत्व में प्रशासन की टीम 9 बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची और कोठी के लाल निशान वाले हिस्सों को ढहाने का काम शुरू किया।
कोठी के अंदर छापेमारी के दौरान टीम को एक मिनी पावर हाउस मिला है। इसके अलावा बाथरूम में विदेशी ब्रांड के महंगे सामान भी बरामद हुए हैं। मंगलवार को प्रशासन ने कोठी के 20 कमरे और 40 फीट लंबे हॉल को ध्वस्त किया था।
बता दें कि ये कोठी करीब 3 बीघे में फैली हुई है और इसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस आलीशान कोठी में 70 से अधिक कमरे और हॉल हैं। प्रशासन ने इसमें से 40 कमरों वाले हिस्से को अवैध घोषित किया है।