मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,20 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Must Read

मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,20 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। इस वजह से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। दरअसल, मध्यप्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसी कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। इस वजह से हवाओं के साथ कुछ नमी आने से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। रविवार को प्रदेश के इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है।

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This