मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी

Must Read

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में कल शाम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। वहीं, आज की बात की जाए तो मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा शेष स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी अब तक नहीं हुई है। रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ से मानसून के जाने की संभावित तिथि 10 अक्टूबर बताई थी। वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, “बंगाल की खाड़ी, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर एक चक्रवात फैला हुआ है। यह अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ सकती है।

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This