मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई

Must Read

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दो दिनों से हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब मौसम विभाग ने भी प्रदेश के मौसम की जानकारी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज तापमान में 4 से 6 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज आसमान छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, अंबिकापुर, बस्तर, सूरजपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This