Tuesday, April 22, 2025

महापौर संजू देवी राजपूत को सौंपा गया ज्ञापन, स्व. सांसद डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में मूर्ति स्थापना और मांगलिक भवन निर्माण की मांग

Must Read

कोरबा: वार्ड क्रमांक 09, ईमलीडुगु सीतामढ़ी की नवनिर्वाचित पार्षद राधा दास ने महापौर संजू देवी राजपूत को ज्ञापन सौंपकर ईमलीडुगु गौमाता चौक में स्वर्गीय सांसद डॉ. बंशीलाल महतो की प्रतिमा स्थापना और गौमाता गार्डन के सामने स्थित गार्डन मैदान का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की। इसके साथ ही, इस स्थान पर एक मांगलिक भवन के निर्माण की भी अपील की गई।

ज्ञापन में डॉ. बंशीलाल महतो के समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में किए गए योगदान को रेखांकित किया गया। उन्होंने गरीबों एवं मजदूर वर्ग के लिए निःशुल्क इलाज जैसी सेवाएं दी थीं, जिससे वे जन-जन के नेता बने। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए नगर के सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

महापौर संजू देवी राजपूत को सौंपे गए इस ज्ञापन में पार्षदों ने नगर निगम से इस प्रस्ताव को शीघ्र पूरा करने की अपील की, ताकि स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके और उनकी सेवा भावना को सम्मान दिया जा सके।

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This