Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा: वार्ड क्रमांक 09, ईमलीडुगु सीतामढ़ी की नवनिर्वाचित पार्षद राधा दास ने महापौर संजू देवी राजपूत को ज्ञापन सौंपकर ईमलीडुगु गौमाता चौक में स्वर्गीय सांसद डॉ. बंशीलाल महतो की प्रतिमा स्थापना और गौमाता गार्डन के सामने स्थित गार्डन मैदान का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की। इसके साथ ही, इस स्थान पर एक मांगलिक भवन के निर्माण की भी अपील की गई।
ज्ञापन में डॉ. बंशीलाल महतो के समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में किए गए योगदान को रेखांकित किया गया। उन्होंने गरीबों एवं मजदूर वर्ग के लिए निःशुल्क इलाज जैसी सेवाएं दी थीं, जिससे वे जन-जन के नेता बने। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए नगर के सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
महापौर संजू देवी राजपूत को सौंपे गए इस ज्ञापन में पार्षदों ने नगर निगम से इस प्रस्ताव को शीघ्र पूरा करने की अपील की, ताकि स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके और उनकी सेवा भावना को सम्मान दिया जा सके।