पूर्व माध्यमिक शाला बीरतराई फूड प्वाईजिंग मामला पर कार्रवाई करने कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन, क्या दोषियों पर होगी कार्यवाही? पढ़े पूरी खबर…

Must Read

Memorandum handed over to the collector for taking action on the former secondary school Birtrai food poisoning case

कोरबा जिला के करतला विकासखण्ड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बीरतराई में मध्याह्न भोजन में कुछ दिनों पूर्व जंगली सब्जी करील खाने से बच्चे फूड प्वाइज़निंग के शिकार हो गये थे। समय रहते तत्काल सभी बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था ईलाज के बाद सभी बच्चों को स्वस्थ हो गयें हैं।

आप को बता दें की शासन प्रशासन द्वारा विद्यालय के मध्याह्न भोजन के मेनू में करील पूर्णतः प्रतिबंधित है। फिर भी बीरतराई पूर्व माध्यमिक शाला में जिम्मेदार लोगों के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों को ताक रखते हुए बच्चों को मध्याह्न भोजन में करील की सब्जी परसी गई थी। इस मामला को लेकर विभागीय जांच करने का निर्देश जारी किया गया है।

दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने भाजपा नेता द्वारा कलेक्टर से की गई मांग…

इस मामला को लेकर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भाजपा नेता किशन अग्रवाल ने कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि और इस तरह घटना की पुनर्वित्ती कहीं पर भी न हो।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This