Monday, June 16, 2025

मिथिला समाज के सदस्यों ने बस्तर सांसद से भेंट कर रेल लाईन की स्वीकृति पर दी बधाई

Must Read

जगदलपुर :- केंद्र सरकार द्वारा बस्तरवासियों को दिये गए रावघाट – जगदलपुर रेल लाईन की स्वीकृति हेतु आज मिथिला समाज बस्तर जिला के सदस्यों ने बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
मिथिला समाज के सदस्यों ने सांसद को उनके गृह निवास पहुँचकर पुष्प माला के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया है।
समाज के अध्यक्ष श्री अजय पाठक ने बताया कि बस्तरवासियो को मिले इस सौगात से जल्द ही बस्तरवासियों को ट्रेन के माध्यम से सरल व सुगम परिवहन कर रायपुर तक जाने की सुविधा मिलेगी। सांसद जी के इस ओर किये जा रहे कार्यो की हम मिथिला समाज के सदस्य सरहाना करते है।

समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य श्री बृजबिहारी झा ने कहा कि हम मिथिलांचल वासियो को बिहार जाने के लिए जगदलपुर से रायपुर तक कि दूरी बस में तय करने पड़ती थी ,जो कि बहुत ही कष्ट भरा सफर होता था,डबल इंजन सरकार ने रावघाट – जगदलपुर रेल लाईन की नई स्वीकृति दे कर इस सफर को सुगम बनाने की ओर सेतु का कार्य किया है। मै समाज की ओर से डबल इंजन सरकार के सभी नेताओं का इस ओर कार्य करने हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हु।

समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री संपत झा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बस्तरवासियों के बहुप्रतीक्षित सपने को पूरा करते हुए रावघाट से जगदलपुर तक की रेल लाइन परियोजना के लिए साढ़े 3 हजार 513 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। 140 किमी लंबी इस रेलवे ट्रैक के पूर्ण होने से बस्तर के जिन हिस्सों के लिए रेल का सफर एक सपने के सामान था वह शीघ्र ही हकीकत में तब्दील होगी। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर मिथिला समाज के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार एवं बस्तर के सांसद श्री महेश कश्यप का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया गया है।

बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने मोदी सरकार द्वारा आमजनों के हितार्थ समस्त कार्यों को पूर्ण किये जाने की बात कही। श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा सरकार ने बनाया था अब उसे सवारने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। रावघाट – जगदलपुर रेल लाईन कार्य पूर्ण होने से जल्द ही अनेको ट्रेनों का संचालन भविष्य में बस्तर तक हो सकेगा ,जिसके माध्यम से बस्तर से देश के अनेको छोर तक बस्तरवासी आरामदायक सफर का अनुभव ले सकेंगे। बस्तरवासियो व आज मिथिला समाज के सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं सम्मान अभिनंदन के लिए मैं हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। आप सभी का स्नेह, अपनत्व और शुभकामनाएं जनसेवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए मुझे परिलक्षित करती हैं।

इस दौरान श्री सूर्यकांत झा,श्री रामशंकर झा,श्री अरुण पाठक,श्री भोगेन्द्र राय,श्री विजय झा,श्री रूपेश झा,श्री देव कुमार झा,श्री विनय झा,श्री विवेकानंद झा,श्री बेचन झा,श्री शशि भूषण झा,श्री उमा झा,श्री इंद्रकुमार झा,श्री दिलीप झा,श्री विकास झा श्री मनोज ठाकुर श्री आनंद झा सहित मिथिला समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Latest News

बिल्डर और भू माफिया है के मानते नहीं, रेरा और टी & सी बने प्रचार का माध्यम

बिलासपुर : बिल्डर और भूमाफिया से अभिशप्त बिलासपुर में अपने मकान, दुकान और ऑफिस का सपना संजोय हुए लोगों...

More Articles Like This