Getting your Trinity Audio player ready...
|
मालखरौदा/छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर छत्तीसगढ़ रजत हेल्थ कैंप महोत्सव का आयोजन 03 सितंबर दिन बुधवार को सद्भावना भवन मालखरौदा में संपन्न हुआ महोत्सव के पुर्व राष्ट्रपति महात्मा गांधी, संविधान के निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की छाया चित्र में फुल माला पहनाकर पुजा अर्चना पश्चात शुरूआत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कविशरण वर्मा जनपद अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए हुए कहा की हम सभी मिल कर कुपोषित मुक्त विकास खण्ड का लक्ष्य बना कर कार्य करें एवं आमजनो तक शासन द्वारा संचालित की जाने वाले समस्त योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने का प्रयास करें, वही महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी द्बारा आंगनवाड़ीयो में पोषण महाअभियान के तहत पोषण थाली,ईसीसीई के मिट्टी का खिलौना का प्रदर्शनी तथा 10 व 12 के टापर छात्र-छात्राएं को सम्मानित किया रंगोली प्रतियोगिता के साथ एक कदम पोषण की ओर हर रोज का नारा दिया गया वही आयुष विभाग के द्वारा मरीज़ो के उपचार हेतु समुचित दवाई का ब्यवस्था किया गया था जिसके उपचार हेतु शिविर में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया आयुष विभाग के तरफ से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा भी वितरण किया गया । शिविर मे 106 मरीजों को जांच कर उपचार किया गया. उक्त शिविर मे रीतेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, खीक बाई कमलेश मनहर सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग ,डॉ मृत्युंजय राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी , डॉ आर के राज शिशु रोग विशेषज्ञ, संदीप कश्यप सी ई ओ जनपद पंचायत मालखरौदा, डॉ जवाहर बंजारे आयुष चिकित्सक, डॉ मोनिका गवेल आयुष चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग , आयुष विभाग और महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी सहित आम जन उपस्थित थे । वहीं आभार व्यक्त महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मलय धुरंधर ने किया