Saturday, January 17, 2026

Mega Health Camp 2025 : गुरु घासीदास जयंती विशेष सत्य की विजय का प्रतीक जैतखाम, कुतुब मीनार से ऊंचा आस्था का स्तंभ और गिरौदपुरी का गौरवशाली इतिहास

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Mega Health Camp 2025 , रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप–2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। यह विशाल स्वास्थ्य शिविर 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर है, जहां यह कैंप प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

Raipur Murder : रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में ढाबे के सामने युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या

आयोजकों के अनुसार, यह शिविर छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप है, जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से आए विख्यात डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टर दे रहे सेवाएं

मेगा हेल्थ कैंप में हृदय रोग, नेत्र रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, दंत रोग, महिला रोग, बाल रोग, त्वचा रोग और सामान्य चिकित्सा सहित कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। मरीजों की मुफ्त जांच, परामर्श और आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है।

आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध

कैंप में आधुनिक मशीनों के माध्यम से ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, आंखों की जांच, दांतों की जांच और अन्य जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं। गंभीर मरीजों को आगे के इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था

शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए अलग से पंजीयन काउंटर बनाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें डॉक्टर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दे रहे हैं।

पहले दिन उमड़ी भारी भीड़

मेगा हेल्थ कैंप के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे। कई मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं।आयोजकों का कहना है कि गुरु घासीदास के समानता और मानव सेवा के संदेश को आगे बढ़ाते हुए यह हेल्थ कैंप आयोजित किया गया है। आने वाले दिनों में और अधिक लोगों के इस शिविर का लाभ उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This