Thursday, November 21, 2024

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Must Read

रायगढ़, छत्तीसगढ़: स्व. रामसुभग सिंह व्यायामशाला द्वारा आयोजित होने वाली दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 25 अक्टूबर को पहुना होटल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16-17 नवंबर को पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड, जुटमिल, रायगढ़ में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से इन विषयों पर चर्चा हुई:
* तैयारियां: प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
* पंजीकरण: प्रतिभागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया और समय सीमा को अंतिम रूप दिया गया।
* आयोजन स्थल: प्रतियोगिता स्थल पर होने वाली सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
* न्यायाधीश और अधिकारी: प्रतियोगिता के लिए आवश्यक न्यायाधीशों और अधिकारियों की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया।
* नियम और शर्तें: प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों को स्पष्ट किया गया।
प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के पहलवान भाग लेंगे।

उपस्थित सदस्य:-नरेंद्र सिंह, राजेश पटनायक, देवेंद्र सिंह, बंटी सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप श्रृंगी, रामचंद्र शर्मा, मनीष सिंह, नीरज तिवारी, बबलू बैरेट, संजय चौहान, अरविंद साहू, बसंत दास, रथू जायसवाल,संजीव साहू, शैलेंद्र साहू, आशीष सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र निषाद, अंकेश यादव ऋतिक श्रीवास विकास महतो, अजय सिंह, आशीष सिंह, अंशु सिंह, दीपक यादव, बिट्टू खान, जितेश माझी, शुभम ठाकुर, प्रदीप सिंह, एवं अन्य कुश्ती प्रेमी- खेल प्रेमी- उपस्थित रहे।

Latest News

कोरबा: रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, आर आई और पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

कोरबा। जिले में रिश्वतखोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है।...

More Articles Like This