|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
MCD Action : दिल्ली में मंगलवार देर रात अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और एमसीडी (नगर निगम) की संयुक्त टीम पर अचानक पथराव हो गया। यह घटना 6 जनवरी की रात करीब 1 बजे रामलीला मैदान के पास मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन पर हुई, जहां दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और एमसीडी अधिकारी घायल हो गए।
Financial Planning : 10 साल में एक करोड़ का जादुई आंकड़ा और उसकी हकीकत
जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर एमसीडी ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई थी। कार्रवाई के लिए 17 बुलडोजर लगाए गए थे। इस दौरान बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, दुकानों समेत कई अवैध ढांचों को ढहाया गया। प्रशासन का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और लंबे समय से यहां अवैध कब्जा किया गया था।
कार्रवाई के दौरान अचानक कुछ लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि भीड़ ने पुलिस और निगम की टीम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए, वहीं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चोटें आईं। हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रण में लेने में कुछ समय लगा, लेकिन अंततः कार्रवाई पूरी की गई। इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई अदालत के आदेश के तहत की गई है और किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं पुलिस ने पथराव के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।