Thursday, January 22, 2026

मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं रविवार तक बंद हो सकती हैं

Must Read

बरेली। हालिया उपद्रव मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद बरेली में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने एहतियातन रविवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के संकेत दिए हैं।

गौरतलब है कि उपद्रव के बाद मौलाना तौकीर रजा समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ चार थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें बारादरी थाने में दर्ज दो मुकदमे भी शामिल हैं, जिनमें कई लोगों को नामजद किया गया था। इसके अलावा कोतवाली प्रेमनगर और किला थाने में भी केस दर्ज किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This