|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। शहर के व्यस्त पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि प्लाजा में स्थित पद्मिनी ज्वेलर्स सहित कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावह लपटें और घना धुआं देखकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। प्लाजा में मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकलते नजर आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
नव वर्ष से पहले कोरबा पुलिस की सख्ती, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया गया है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान और कारणों का सही आकलन किया जा सकेगा। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।