Saturday, March 15, 2025

महाकुंभ में लगी भीषण आग: 3 सिलेंडर भी फटे, 25 टेंट जलकर खाक… पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी

Must Read

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है। बताया जा रहा है कि आग ने कई टेंट को अपनी जद में लिया है। टेंट में आग लगने से कई सिलेंडर फटने की भी खबर है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी हो गया है।

Latest News

होली पर दर्दनाक हादसा: गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, गांव में छाया मातम

कानपुर. होली के दिन 4 दोस्तों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद...

More Articles Like This