Sunday, August 31, 2025

नकाबपोश लुटेरों का हमला, CISF जवान की स्कूटी लूटकर फरार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक बड़ी वारदात सामने आई है। नकाबपोश लुटेरों ने ड्यूटी पर जा रहे CISF जवान को निशाना बनाकर उसकी स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए। यह घटना माना थाना क्षेत्र के VIP रेस्टोरेंट के पास की है।

कोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्याय

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित जवान जी शांता शारदा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और CISF में आरक्षक के पद पर तैनात है। 29 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे वह ड्यूटी के लिए अपनी स्कूटी से निकला था। इसी दौरान सड़क पर गाय बैठे होने के कारण उसने गाड़ी धीमी कर ली। तभी पीछे से तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और उसे रोककर धमकाने लगे।

लुटेरों ने जवान से कहा कि अपने पास मौजूद सामान सौंप दो। जब उसने इंकार किया तो बदमाश उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी। शिकायत दर्ज होने के बाद माना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This