Thursday, July 31, 2025

Maruti Suzuki का चौथी तिमाही में मुनाफा गिरा, जानें FY2025 में कंपनी ने कितना कमाया

मारुति सुजुकी इंडिया ने FY2025 में अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक बिक्री और निर्यात हासिल किया, लगातार चौथे साल रही टॉप एक्सपोर्टर।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1% घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने इसकी वजह बढ़े हुए खर्च को बताया है। पीटीआई के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,952 करोड़ रुपये रहा था। नियामक फाइलिंग के अनुसार, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 40,920 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 38,471 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 8.5% बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 34,624 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ भी घटकर 3,711 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 3,878 करोड़ रुपये था। वहीं, शुद्ध बिक्री बढ़कर 38,849 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 36,697 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च 2025 के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री 6,04,635 यूनिट रही, जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है। घरेलू बिक्री में 3% और निर्यात में 8% की वृद्धि देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी ने 5,19,546 यूनिट की घरेलू बिक्री और 85,089 यूनिट का निर्यात किया। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,45,115 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,34,938 करोड़ रुपये थी, यानी 7.5% की वृद्धि।

इंटीग्रेटेड आधार पर पूरे वित्त वर्ष 2025 में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों की मजबूत मांग के चलते 14,500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के 13,488 करोड़ रुपये से 7.5% अधिक है। इसी अवधि में कंपनी का समेकित राजस्व बढ़कर 1,52,913 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,41,858 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर कंपनी ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा शुद्ध लाभ 13,955 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 13,209 करोड़ रुपये से 6% ज्यादा है।

Latest News

क्या फ्लॉप हो रही है Tesla Cybertruck? जानिए बिक्री में गिरावट और खराब performance के पीछे की 5 बड़ी वजहें

दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की Cybertruck को लेकर जबरदस्त प्रचार किया गया था। Elon Musk...

More Articles Like This