Wednesday, January 21, 2026

Marriage In The Police Station : थक गए परिजन मनाते-मनाते, थाने में रचाई शादी’ जशपुर में दो प्रेमी जोड़ों ने शिव मंदिर में लिए सात फेरे

Must Read

जशपुर। जशपुर जिले से एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है। परिजनों के लंबे विरोध और समझाइश से थककर दो प्रेमी जोड़ों ने थाना परिसर में ही विवाह कर लिया। सोमवार को पत्थलगांव थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों जोड़ों ने पूरे विधि-विधान के साथ शादी की रस्में निभाईं।

थाने के मंदिर में गूंजे विवाह मंत्र

जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़े थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित शिव मंदिर में पहले सात फेरे लिए। इसके बाद भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर दूल्हों ने दुल्हनों की मांग में सिंदूर भरा, जिससे विवाह संपन्न हुआ।

पुलिस बनी गवाह, लोगों में उत्सुकता

थाने में हुई इस शादी को देखने के लिए पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आमतौर पर अपराध और शिकायतों के लिए पहचाने जाने वाले थाना परिसर में विवाह समारोह का दृश्य लोगों के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया।

परिवार की नाराजगी के बाद उठाया कदम

सूत्रों के मुताबिक, दोनों प्रेमी जोड़े लंबे समय से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों की असहमति और मनाने की कोशिशें नाकाम हो रही थीं। आखिरकार उन्होंने कानूनी और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना परिसर में विवाह करने का फैसला किया।

शांति और सहमति से संपन्न हुआ विवाह

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूरा विवाह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।

    Latest News

    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    कोरबा 21 जनवरी 2026/ सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...

    More Articles Like This