Getting your Trinity Audio player ready...
|
जमुई (बिहार)। बिहार के जमुई जिले में एक महिला सिपाही के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी का झांसा देकर बार-बार यौन शोषण करने और जबरन गर्भपात कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप यातायात थाना में तैनात सार्जेंट (दारोगा) धीरज कुमार सुमन पर है, जो फिलहाल फरार है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण
पीड़िता के अनुसार, जब वह जमुई यातायात थाना में तैनात थी, तब सार्जेंट धीरज कुमार सुमन ने ड्यूटी के दौरान उसका मोबाइल नंबर लिया और बार-बार फोन करने लगा। पहले तो महिला सिपाही ने बातचीत से इनकार कर दिया, लेकिन धीरज ने प्रेम और शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
मार्च 2024 में, जब महिला सिपाही अपने किराए के मकान में अकेली थी, तब सार्जेंट वहां जबरन पहुंचा और विरोध के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, वह कभी उसके किराए के मकान में, तो कभी पुलिस लाइन बुलाकर बार-बार उसका यौन शोषण करता रहा।
गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात
शोषण का यह सिलसिला जारी रहा और कुछ समय बाद महिला सिपाही गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो उसने दो महीने के अंदर शादी का वादा किया, लेकिन इसके बजाय, उसने जबरन दवाइयां खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
इतना ही नहीं, 16 दिसंबर 2024 की रात को आरोपी ने फिर से उसे पुलिस लाइन बुलाया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर मारपीट कर वहां से भगा दिया।
महिला सिपाही से लाखों की ठगी भी की
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सार्जेंट धीरज कुमार सुमन ने उसके पैसे का भी गलत इस्तेमाल किया। उसने फ्लिपकार्ट, अमेज़न और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से महिला सिपाही के पैसों से शॉपिंग की और बार-बार किसी न किसी बहाने पैसे ऐंठता रहा। महिला सिपाही के मुताबिक, धीरज ने उससे करीब 2-3 लाख रुपये की ठगी भी की है।