नक्सली आम वेशभूषा में पहुंचे रेलवे स्टेशन, फिर किया ये काम

Must Read

Maoists reached the railway station in common clothes, then did this work

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाएंगे। इसको लेकर उन्होंने पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के भानसी रेलवे स्टेशन पर एक बैनर लगाया है जिसमें उन्होंने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।

बताया गया है कि रेलवे स्टेशन पर यह नक्सली आम आदमी की वेशभूषा में पहुंचे थे और उन्होंने शहीदी सप्ताह का बैनर लगाया और उसके बाद जंगल की ओर निकल गए। यह बैनर भाकपा माओवादी के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं। अमर शहीदों की आशाओं को पूरा करेंगे, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाएंगे।

बताया गया है कि यह बैनर शनिवार की शाम को लगाया गया। शहीदी सप्ताह के मद्देनजर दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच चलने वाली कुछ रेलगाड़ियों के आवागमन में भी बदलाव किए जाने की तैयारी है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This