नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 40 आईईडी बम किया बरामद

Must Read

Maoists’ big plot failed, security forces recovered 40 IED bombs

रांची: झारखंड पुलिस ने नक्सलियों द्वारा तबाही मचाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। राज्य के लातेहार जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने कुकू जंगल से 40 आईईडी बम बरामद किए। बम को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन के नीचे लगाए गए थे।

बताया गया कि सुरक्षा बल के जवान जब गारु थाना के कुकू जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे, उस समय उन्होंने एक पेड़ के नीचे तार लगा देखा। जब उन्होंने मिट्टी हटाई तो देखा कि वहां आइईडी बम बिछाए गए थे। इसकी सूचना सुरक्षा बलों ने पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स को दी।

सूचना पर बीडीडीएस की टीम जंगल पहुंची और बरामद आइईडी बमों को डिफ्यूज कर दिया। बरामद किए गए आईईडी बम 35 से 40 किलो वजनी थे। इन्हें निष्क्रिय करने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में 150 मीटर कोडेक्स वायर, 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, 8 प्रेशर सीरिज मैकेनिज्म समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This