छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द,देखें पूरी लिस्ट

Must Read

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द,देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने फिर एक बार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज से 7 अक्टूबर तक 16 मेमो पैसेंजर रद्द रहेंगी। वहीं, 8 और 9 अक्टूबर को चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी और आज से 7 अक्टूबर तक 16 मेमो पैसेंजर रद्द रहेंगी । वहीं, 3 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी। दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाडा मंडल के अंतर्गत बापट्ला रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 25 सितम्बर, 2023 से 10 अक्टूबर , 2023 तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी एवं कुछ गाड़ियो रद्द किया जाएगा।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

रद्द होने वाली गाडियां:-

दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से होकर रवाना होने वाली गाडियाँ :-

दिनांक 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22820 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं- बल्हारशाह होकर रवाना होगी।
दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।

दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This