ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों हुई रद्द, कई के रूट हुए डायवर्ट

Must Read

Many trains canceled after Odisha train accident, some routes diverted

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात हुए भीषण ट्रेन हादसे का असर दूसरी ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. भारतीय रेलवे ने हादसे में कोरोमंडल रूट डिस्टर्ब देख 3 जून के लिए कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है. अगर आप भी आज यानी शनिवार को रेलवे में सफर करने जा रहे हैं तो पहले ये डिटेल जरूर पढ़ लें.

भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक कई ट्रेनें अगली सूचना तक कैंसल कर दी गई हैं. इनमें ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12837 को भी कैंसल कर दिया गया है. इसके साथ ही हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12863 को भी रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

  • जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, उनकी डिटेल इस प्रकार है:-
  • ट्रेन नंबर- 18409 को टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट किया गया है.
  • ट्रेन नंबर- 22817 को भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट किया गया है.
  • ट्रेन नंबर- 22873 भी टाटा जमशेदपुर होते हुए अपनी मंजिल पर जाएगी.
  • ट्रेन नंबर- 22807 को भी वाया टाटा जमशेदपुर आगे भेजा जाएगा.
  • सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन ( ट्रेन नंबर 22850) का रूट डायवर्ट करके कटक, सालगांव, अंगुल से होते हुए निकाला जाएगा.
  • वास्को डी गामा – शालीमार एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 18048) को कटक, सालगांव और अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
  • चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12840) खड़गपुर मंडल में वाया जारोली होकर चलाई जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 15929 को वापस भदरक बुलाया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुरू किया कंट्रोल रूम

ओडिशा में ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है. उन्होंने घटना में हताहत हुए पश्चिम बंगाल के लोगों की मदद के लिए कोलकाता में कंट्रोल रूम शुरू करने की घोषणा की. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम अपने लोगों की मदद के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ तालमेल कर रहे हैं. इसके लिए कोलकाता में इमरजेंसी कट्रोल रूम नंबर 033- 22143526/22535185 सक्रिय कर दिया गया है. राज्य के पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल करके अपने परिवार वालों का हाल-चाल जान सकते हैं.’

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This