Getting your Trinity Audio player ready...
|
रेल मंत्रालय ने गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। रेलवे ने अपने बयान में कहा, ‘ट्रेन संख्या 19201/19202 भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर एक्सप्रेस का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।’
इन शहरों से होकर गुजरेगी ये ट्रेन
नई ट्रेन का उद्घाटन आज भावनगर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया जाएगा। ये विशेष ट्रेन लगभग 28 घंटे 45 मिनट में कुल 1,552 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन अयोध्या कैंट पहुंचने से पहले वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से गुजरेगी।
जानिए कब से शुरू होगी ट्रेन की नियमित सेवाएं
नियमित सेवाएं 11 अगस्त, 2025 से भावनगर से और 12 अगस्त, 2025 से अयोध्या कैंट से शुरू होंगी। सप्ताह में एक बार ये ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और पार्सल/सामान वैन सहित 22 कोच होंगे। पूरा मार्ग विद्युतीकृत होगा और इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा संचालित होगा। ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव भावनगर में किया जाएगा।
एमपी और छत्तीसगढ़ के सीएम भी रहेंगे उपस्थित
इसके साथ ही आज इन ट्रेनों का उद्घाटन होना है। इसमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी उपस्थित रहेंगे।
यहां से भी शुरु होंगी नई ट्रेनें
- रीवा और पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा
- जबलपुर और रायपुर को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत
- कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की रहेगी उपस्थित
- एक साथ तीन नई गाड़ियों की होगी शुरुआत