Friday, August 1, 2025

Papmochani Ekadashi पर बन रहे हैं शिव और सिद्धि के शुभ योग, मिलेगा दोगुना फल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पंचांग के अनुसार, मंगलवार 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी है। यह पर्व हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण जी (Papmochani Ekadashi March 2025 Kab hai) की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है।

ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी तिथि पर शिव और सिद्धि समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। आइए, पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं-

CG Crime : युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, तालाब किनारे लाश मिलने से मचा हड़कंप

पापमोचनी एकादशी शुभ मुहूर्त :

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 25 मार्च को सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर होगी और 26 मार्च को देर रात 03 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसके लिए 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, पापमोचनी एकादशी का पारण 26 मार्च को दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 08 मिनट के मध्य किया जाएगा।

पापमोचनी एकादशी शुभ योग :

ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर शिव योग का संयोग दोपहर 02 बजकर 53 मिनट तक है। इसके बाद सिद्ध योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलेगी।

पंचांग

  • सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 19 मिनट पर
  • सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 35 मिनट पर
  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 45 मिनट से 05 बजकर 32 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 34 मिनट से 06 बजकर 57 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त- रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक
Latest News

01 August Horoscope : इस राशि के जातक पर्सनल लाइफ पर करें फोकस, स्किल्स का उपयोग करने में करेंगे मदद, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि- आज के दिन रोमांटिक लाइफ में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. आपका प्रोफेशनल जीवन आज उत्पादक रहेगा. कोई...

More Articles Like This