Wednesday, July 23, 2025

मनगवां: इंजीनियर विधायक के क्षेत्र में सड़कों की हालत बदतर, ओवर ब्रिज की घटिया निर्माण पर उठे सवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मनगवां विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत और ओवर ब्रिज की गिरती हालत ने जनता को नाराज़ कर दिया है। क्षेत्र के विधायक खुद इंजीनियर होने के बावजूद भी सड़कों की दुर्दशा और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्षेत्र के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा मनमानी कर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, लेकिन विभाग ने भी आंखें मूंद लीं।

ओवर ब्रिज के उड़ गए चिथड़े — कौन है जिम्मेदार?

मनगवां ओवर ब्रिज की हालत भी किसी से छुपी नहीं है। ब्रिज पर जगह-जगह दरारें, उखड़ी हुई परतें और झांकती लोहे की छड़ें देखने को मिल रही हैं। जनता पूछ रही है — क्या इस ब्रिज की जांच कभी की गई? और अगर की गई तो फिर किसने इसे पास किया?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पूरा मामला लापरवाही का प्रतीक है। जनता अब पूछ रही है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है — ठेकेदार, जो निर्माण कार्य कर रहा था, या संबंधित विभाग, जिसने इस निर्माण पर निगरानी नहीं रखी?

जनता की मांग: हो निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

क्षेत्रीय जनता की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए और विभागीय अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो।

Latest News

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर...

More Articles Like This