Thursday, November 13, 2025

Manendragarh factory fire : प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान — दमकल की तीन गाड़ियां घंटों तक करती रहीं प्रयास

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Manendragarh factory fire : मनेन्द्रगढ़। शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखी प्लास्टिक सामग्री और एक वाहन भी आग की लपटों में जलकर खाक हो गए।

Horoscope: आज का राशिफल : 02 नवम्बर 2025, रविवार

दमकल की तीन गाड़ियों ने संभाली मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों की कोशिश से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के कार्य में एसईसीएल कर्मियों, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी सराहनीय सहयोग दिया।

लाखों का सामान जलकर खाक

फिलहाल प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में रखी तैयार सामग्री, मशीनें और वाहन आग की लपटों में पूरी तरह से नष्ट हो गए।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जांच जारी है।

Latest News

एमडीयू में महिला स्वच्छता कर्मियों से मासिक धर्म का सबूत मांगने पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने की न्यायिक जांच की मांग, केंद्र और...

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक स्थित महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में महिला स्वच्छता कर्मियों से मासिक धर्म (Menstrual Proof)...

More Articles Like This