Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी एक प्रबंधन संस्थान के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने कल देर रात आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से दबोच लिया। वह शनिवार शाम से वहीं ठहरा हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने होटल के कमरे में करीब 15 मिनट तक उससे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई। आरोपी को दिल्ली के वसंत कुंज थाने में रखा गया है।
आज आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।