Sunday, October 19, 2025

यूपी के 11 ईको-पर्यटन स्थलों का संचालन निजी हाथों में, बोर्ड ने मांगे प्रस्ताव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख ईको-पर्यटन स्थलों का संचालन और रखरखाव अब निजी कंपनियों के हाथों में सौंपा जाएगा। इसके लिए ईको-पर्यटन विकास बोर्ड ने निजी कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।

बिहार से काम करने आए युवक ने 14 साल की नाबालिक बच्ची का किया अपहरण, कार्यवाही को लेकर दीपका पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में?

बोर्ड के अनुसार, चयनित कंपनियों को गेस्ट हाउस, पर्यटक सुविधा केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं का संचालन व रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सरकार को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

बिलासपुर बना प्रदेश का पहला स्मार्ट नगर निगम, चैटबॉट से मिलेंगी नगर सेवाएं

बोर्ड ने पहले चरण में राज्य के 11 ईको-पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया है। दरअसल, बीते माह हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि सरकार द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट का रखरखाव न हो पाने के कारण वे धीरे-धीरे जर्जर हो जाते हैं। उन्होंने कहा था कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे पर्यटक सुविधाओं का सही तरीके से संचालन हो और भवन भी सुरक्षित रह सकें।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This