बेटी को परीक्षा दिलाने गया व्यक्ति मधुमक्खियों के हमले में घायल

Must Read

बेटी को परीक्षा दिलाने गया व्यक्ति मधुमक्खियों के हमले में घायल

सूरजपुर । शनिवार को बसदेई नवोदय विद्यालय के सामने मधुमक्खी के हमले में 49 वर्षीय राजेश मिश्रा घायल हो गए। उन्हें स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना तत्काल सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह व सिविल सर्जन डॉ. आरके त्रिपाठी को दी गई। इनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल समुचित उपचार कराया गया, जिससे अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिश्र पारा बतरा निवासी राजेश मिश्रा बेटी को प्रवेश परीक्षा दिलाने नवोदय विद्यालय बसदेई गए थे। वे विद्यालय के सामने बैठकर परीक्षा संपन्न होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से राजेश घायल हो गए। आनन-फानन में वहां उपस्थित लोगों के सहयोग से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉ. रोहित पटेल, डॉ. महामाया प्रताप सिंह व डॉ. दीपक जायसवाल ने उनका उपचार कर जान बचाई। बताया जाता है कि उक्त इलाके में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं। इससे पहले भी वहां कई लोग मधुमक्खियों के हमले से घायल हो चुके हैं।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This