Tuesday, February 11, 2025

DDA की लापरवाही के कारण व्यक्ति की हुई मौत HC ने की अहम टिप्पणी

Must Read

नई दिल्ली। जुलाई 2000 में डीडीए अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की बालकनी गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को जिम्मेदार माना है। न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की पीठ ने कहा कि डीडीए की लापरवाही बालकनी गिरने का प्रत्यक्ष कारण थी।

अदालत ने माना कि आवंटन के बाद बुनियादी ढांचे की स्थायित्व और दीर्घायु सुनिश्चित करना डीडीए का दायित्व था। अदालत ने उक्त टिप्पणी के साथ डीडीए को मृतक के परिवार को 11 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा देने का निर्देश दिया।

पीड़ित परिवार झिलमिल कॉलोनी में निम्न और मध्यम आय समूहों के लिए डीडीए द्वारा विकसित बहुमंजिला परियोजना में दूसरी मंजिल के अपार्टमेंट में रह रहा था। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संपत्ति का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया था और निर्माण के पांच से छह साल के भीतर इसका प्लास्टर उखड़ गया, जबकि इसे 40-50 साल तक चलना चाहिए था।

Latest News

कोरबा: महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर का धुआंधार जनसंपर्क, आमजन का मिल रहा भारी समर्थन

कोरबा, 08 फरवरी 2025: नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच...

More Articles Like This