पटना-मोकामा रेलखंड पर टला बड़ा रेल हादसा

Must Read

पटना-मोकामा रेलखंड पर टला बड़ा रेल हादसा

गुरुवार की शाम पटना-मोकामा रेलखंड पर रेल हादसा होते-होते टल गया. रेलखंड के फतुहा स्टेशन के बुद्धदेव चक हॉल्ट के समीप देर शाम मालगाड़ी पर लोड रेलवे का पैनल रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से घंटों आप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा. स्थानीय लोगों और फतुहा रेलवे स्टेशन टीम द्वारा घटना की जानकारी दानापुर रेल मंडल को दिए जाने के बाद दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों और टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद गैस कटिंग मशीन की मदद से रेल पैनल को काटकर अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन सामान्य कराया.

बुद्धदेव चक हाल्ट के पास से गुजर रही एक मालगाड़ी पर लदे रेलवे पैनल अचानक से सरक कर रेलवे ट्रैक पर गिरने लगे. रेलवे पैनल के रेलवे ट्रैक पर गिरने की आवाज से ट्रेन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और पूरे मामले से फतुहा स्टेशन को अवगत कराया. सूचना मिलते ही रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए और तत्काल रेल कर्मचारियों ने रेल परिचालन को रोक दिया. बताया जाता है कि मालगाड़ी ट्रेन रेडी मिक्स कंकरीट लेकर टेका बीघा स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान बुद्धदेव चक हाल्ट के सभी घटना घट गई.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This