बड़ा सड़क हादसा,टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरी,14 लोगों की हुई मौत,अन्य घायल

Must Read

बड़ा सड़क हादसा,टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरी,14 लोगों की हुई मौत,अन्य घायल

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में कुल 26 लोग थे. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. कुल 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भिजवाया गया था, जिनमें से 2 घायलों की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, उमसें से भी दो की मौत हो गई. फिलहाल 12 घायलों का इलाज ऋषिकेष और रुद्रप्रयाग के अस्पतालों में चल रहा है.

जिस स्थान पर घटना घटित हुई है, वहां पर एक्सीडेंट होने की संभावनाएं कम हैं. हाईवे किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए वाहन खाई में गिरा. दुर्घटना का प्रथम कारण वाहन चालक को नींद आना बताया जा रहा है. घटना में घायल मरीजों और मृतकों के बारे में प्रशासन और पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची. दिल्ली से यात्रियों को लेकर निकला वाहन रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग तीन किमी पहले रैंतोली में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग चोपता तुंगनाथ जा रहे थे.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This