पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1440 नग नशीली टेबलेट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Must Read

Major police action, one person arrested with 1440 pieces of intoxicating tablets

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 26.01.2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से नारायणपुर की ओर आ रहे है।

थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी कर अनवर पिता स्व. रफीक उम्र 35 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना रामानुजनगर को पकड़ा तथा दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर सायकल लेकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति से नशीली टेबलेट 1440 नग जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है।

मामले में नशीली टेलबेल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर परीवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई बिशुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेश सिंह व अमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This