Wednesday, January 21, 2026

Big Case of Cyber Fraud In CG : रिटायर्ड डॉक्टर को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 1.28 करोड़

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक 74 वर्षीय सेवानिवृत्त वेटनरी डॉक्टर स्वपन कुमार सेन को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनके बैंक खाते से 1.28 करोड़ रुपये ठग लिए।

पुलिस जांच के अनुसार, ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और डॉक्टर को मानसिक दबाव में लेकर कई ट्रांजैक्शन करवा लिए। जब मामला सामने आया, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये रोक लिए।

इस सिलसिले में विधानसभा थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ठगी का मुख्य माध्यम वॉट्सएप कॉल था, जिसमें डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट में होने का डर दिखाकर उनसे रकम ऐंठी गई।

पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि कभी भी कॉल या मैसेज के आधार पर बैंक जानकारी साझा न करें, क्योंकि ठग डिजिटल माध्यमों से लोगों को आसानी से निशाना बना रहे हैं।

    Latest News

    एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी, दावोस जाते समय ट्रंप की उड़ान बीच से लौटी

    वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेने...

    More Articles Like This