टेलीफ्राॅड के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

टेलीफ्राॅड के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

* टेलीफ्राॅड के आरोपियों पर सायबर सेल एवं थाना बोधघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
* अपराध 69/2023 में 1,22,000 रू. की ठगी की गई थी।
* आरोपी मूलतः ग्राम अवध विहार योजना, बसेरा-2, थाना सुषांत गोल्फ सिटी, लखनऊ        (उत्तरप्रदेश) का निवासी हैं।
* आरोपी से 02 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 04 नग सिम कार्ड, 01 नग एटीएम कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 नग एक्साईटल कंपनी का वाईफाई बाॅक्स, 01 नग हार्ड डिस्क एवं विभिन्न कंपनियों के सिम संबंधी दस्तावेज जप्त किया गया।
* नाम आरोपी:- आनंद शर्मा पिता रामफरेस शर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी अवध विहार योजना, बसेरा-2, थाना सुषांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। टेलीफ्राड के मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा रूचि लेकर वृहद पैमाने पर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी, धरपकड़ एवं विवेचना की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना बोधघाट के अपराध क्र. 69/2023 में प्रार्थी से कुल 1,22,000 रू. की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

विदित हो कि बस्तर जिले में टेलीफ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन व श्रीमती गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आपराधिक प्रकरणों का अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रार्थी संदीप कुमार पिता महेन्द्र कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी लाल चर्च, बोधघाट , जगदलपुर द्वारा दिनांक 31.01.2023 को कवर्धा से जगदलपुर सामान परिवहन हेतु 14 चक्का 05 ट्रक की बुकिंग कर एजेंसी को विभिन्न माध्यमों से 1,22,000 रू0 भुगतान किया गया, सामान ट्रक द्वारा जगदलपुर आने पर वाहन मालिक द्वारा बुकिंग संबंधी भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी जानकारी देने पर सायबर ठगी होने की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में दिनांक 21.03.2023 को अपराध क्र. 69/2023 धारा 420 भादवि. 66 (डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, टीम द्वारा सायबर सेल के मदद से आरोपी को बसेरा-2, थाना सुषांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आनंद शर्मा पिता रामफरेस शर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी अवध विहार योजना, बसेरा-2, थाना सुषांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) होना बताया एवं पूर्व में एजेंसी का मालिक बताकर प्रार्थी से 1,22,000 रू. की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपी से जप्त संपत्तिः- (1) 02 नग एन्ड्रायड मोबाईल, (2) 04 नग सिम कार्ड, (3) 01 नग एटीएम कार्ड, (4) 02 पैन कार्ड, (5) 01 नग एक्साईटल कंपनी का वाईफाई बाॅक्स, (6) 01 नग हार्ड डिस्क, (7) विभिन्न कंपनियों के सिम संबंधी दस्तावेज जप्त किया गया।

तरीका वारदातः- आरोपी द्वारा बुकिंग एजेंसी का फर्जी स्टाॅफ बनकर प्रार्थी से विभिन्न चरणों में फोन-पे के माध्यम से कुल 1,22,000 रू. की ठगी की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
उपनिरीक्षक- गुणेश्वरी नरेटी
प्र0आर0- पवन श्रीवास्तव
आर0- सतीश ठाकुर, कृष्ण सावड़े, रवि कुमार

सायबर फ्राॅड से बचाव हेतु बस्तर पुलिस की अपील:-
1. गूगल या अन्य प्लेट फाॅर्म में उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर का प्रयोग करने के पहले उसकी जाॅच कर लेवें।
2. अनजान व्यक्ति से बैंक एकाउण्ट डिटेल तथा ओ.टी.पी./एम.पिन आदि महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करें।
3. अपने मोबाईल में डाटा प्रोटेक्षन हेतु एंटी वायरस अवष्य डलवायें और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
4. एटीएम ब्लाॅक करने/केवाईसी अपडेट कराने/खाता को आधार से लिंक कराने एवं सिम अपडेट करने के नाम पर आनलाईन ठगी किया जाता है, ऐसे फोन काॅल से सावधान रहें।
5. रिमोट एक्सेसिंग एप, लिंक या अन्य माध्यम से डाउनलोड कराकर मोबाईल बैंकिंग से न्यूनतम राशि का आहरण कराकर ठगी किया जाता है, ऐसे आहरण से बचे।
6. सायबर ठगी के संबंध में शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर अपनी शिकायत कहीं पर भी दर्ज करवा सकते है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This