Saturday, April 5, 2025

उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब सिंडिकेट पर छापा, 860 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

Must Read

कोरबा। उरगा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 860 लीटर शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू धनवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पहले और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में की गई। पुलिस ने मौके पर शराब निर्माण करने वाली मशीनें भी नष्ट कर दीं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मैनपारा देवलापाठ में राजू धनवार और उसके साथियों द्वारा जंगल में हाथ भट्टी से अवैध कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई।

जंगल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, कुछ आरोपी जंगल की ओर भाग गए। हालांकि, राजू धनवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों मोटू उर्फ गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और मंत्री धनवार के साथ मिलकर लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था।

क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 860 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसमें 300 लीटर सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी शराब, 160 लीटर अन्य प्लास्टिक कंटेनर मे, 90 लीटर प्लास्टिक थैलियों मे, 60 लीटर डालडा डिब्बों मे, 30 लीटर जरिकेन में thi, इसके अलावा, शराब बनाने के बर्तन, उपकरण और भट्टियां भी मौके से बरामद की गईं, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू धनवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और मंत्री धनवार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं अवैध शराब बनते या बिकते दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Latest News

अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा, ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर...

सूरजपुर। दिनांक 03.04.2025 को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि...

More Articles Like This