Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद, 28 जुलाई 2025 – सिंघोड़ा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है।
थाना सिंघोड़ा क्षेत्र के ग्राम परसकोल निवासी महादेव सिदार (उम्र 45 वर्ष) ने 25 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स (क्रमांक CG 13 AT 2901) को घर के सामने खड़ा किया था, जो 24 जुलाई की रात चोरी हो गई। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली।
रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम पतेरापाली से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. जीर्वधन सेठ (उम्र 23) और 2. नयन यादव (उम्र 24) के रूप में हुई है, जो थाना सरायपाली क्षेत्र के पतेरापाली गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं –
-
एचएफ डिलक्स (क्रमांक CG 13 AT 2901) – कीमत ₹20,000
-
बजाज पल्सर (क्रमांक CG 25 M 5517) – कीमत ₹50,000