नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार में नए पनपते गिरोह के खिलाफ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार में नए पनपते गिरोह के खिलाफ़  पुलिस की बड़ी कार्यवाही

* दलपत सागर रोड तथा मंगडू कचौरा के अंधेले एरिया में कर रहे थे तस्करी

* आरोपियो से 3,205 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और 59 नग कोडीन युक्त सिरप बरामद

* अनुमानित कीमत 37,160/- रूपये तथा नशे अवैध व्यापार में लगभग 1,50,000 है

* जप्त संपत्ति – 03 मोबाईल, एक मोटर सायकल कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये व नगदी रकम रू. 525/-, सभी संपतियो का कुल मूल्य लगभग 2,50,525/ रूपये

* दो विभिन्न प्रकरनो में धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही

नाम आरोपी-
1. प्रतीक ठाकुर उर्फ नानू पिता कोमल ठाकुर उम्र 22 वर्ष नि. गीदम रोड, थाना परपा, जिला बस्तर (छ.ग.)

2.विवेकदास मानिकपुरी उर्फ उल्टा पिता सन्नीदास उम्र 22 साल नि. बहादुरगुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

3. अजय राजपूत पिता मनहरण, उम्र 27 साल, नि. महाराणा प्रताप वार्ड, जगदलपुर

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को दो अलग अलग सूचना प्राप्त हुआ कि 03 व्यक्ति जो जगदलपुर के ही रहने वाले है, लुक छिपकर अवैध नशीली गोली दवाई शहर में बिक्री कर रहे है, दलपत सागर तथा मंगडू कचौरा के पास क्रमश दोनो नशीली दवाई तथा नशीली सीरप बेच रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो पृथक-पृथक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

टीम के द्वारा हनुमान मंदिर दलपत सागर तथा मांगडू कचौरा चौक के पास पहुंचे जहाॅ दलपत सागर रोड में दो व्यक्ति अलग अलग दो थैले रखे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर कर पकडा गया। इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा मंगडू कचौरा चौक में एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल अलग अलग थैले रखा हुआ था, संदेहियो से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम प्रतीक ठाकुर, विवेकदास मानिकपुरी और अजय राजपूत का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर घटना स्थल दलपत सागर रोड से अवैध नशीली दवाई टेबलेट Alprazolam Tablets ip 0.5mg 04 पैकेट के अंदर 2850 नग, nitrazepam टैबलेट 355 नग कुल 3,205 नग नशीली टैबलेट्स तथा घटना स्थल मंगडू कचौरा से कोडीन युक्त सीरप 59 नग को बरामद किया गया जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है।

इस प्रकार दोनों जगहों से 3,205 नग टैबलेट्स, 59 नग कोडीन युक्त सीरप, 03 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, 03 नग धारदार चाकू, 525/ रूपये को बरामद किया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही देने तथा आरोपियों द्वारा नशीली दवाई बेचने का काम करना बताने पर आरोपियो द्वारा उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त आरोपियो के कब्जे से 3,205 नग टेबलेट/ कैप्सूल, 59 नग कोडीन युक्त सिरप, 03 मोबाईल, एक मोटर सायकल, नकदी 525/ रूपये, कुल करीबन 2,50,525 /रूपये की संपत्ति को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया है तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगो को संलिप्तता के संबंध में विवेचना तथा पता तलाश किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – भुवनेश्वर चंद्रवंशी
सहा.उपनिर. – लंबोदर कश्यप
प्रआर. – अनिल कन्नौजे, अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह, व भीगु कश्यप।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This