Sunday, January 18, 2026

अवैध शराब की बिक्री पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 वर्षीय श्रीराम बिसाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7.250 लीटर अंग्रेजी शराब और एक स्कूटी जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 3,040 रुपये आंकी गई है।

घटना तब सामने आई जब पुलिस को सूचना मिली कि आमागुड़ा चौक पर एक व्यक्ति वाहन के माध्यम से अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने आमागुड़ा चौक के पास यात्री प्रतिक्षालय पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम श्रीराम बिसाई, निवासी ग्राम भेजरीपदर, थाना बकावंड बताया। पुलिस ने उसके पास से काले रंग के बैग में मेडूसा स्ट्रांग बियर (6.500 एमएल, कीमत 2,200 रुपये) और एसी निट डीलक्स व्हिस्की (750 एमएल, कीमत 840 रुपये) बरामद की। इसके साथ ही आरोपी की स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवानंद सिंह, सहा. निरीक्षक परिमल दास, प्रआर अनंत बघेल, उमेश चंदेल, आरक्षक रविंद्र कुमार ठाकुर और उत्तम धु्रव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This