ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 सटोरियों को विशाखापट्टनम से किया गया गिरफ्तार

Must Read

Major action against online betting app, 6 bookies arrested from Visakhapatnam

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के पैनल को ध्वस्त किया है। पुलिस ने यहां से 6 सटोरियों को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप और रेड्डी अन्ना के सटोरिये हैं। विशाखापट्टनम क्षेत्र के मधुरवाड़ा में ब्रांच चलाया जा रहा था। सट्टे के पैसों का लेनदेन कई बैंक खातों से किया जा रहा था। वहीं इन आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप, 10 मोबाईल, 3 ATM कार्ड जब्त गया। 3 चेकबुक, वाई-फाई राऊटर समेत कई दस्तावेज भी बरामद किये गए। ACCU के साथ भिलाई-3 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई।

बता दें कि बीते दिनों भी पुलिस ने दुर्ग से 7 आरोपियों को अरेस्ट किया था। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र में महादेव बुक-128 एवं रेड्डी बुक-421 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन हो रहा था। पुलिस ने बताया कि, विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। सातों आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This